दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अपहरण व हत्या के मामले में भगोड़ा लेडी डॉन निधि उर्फ भारती (27) को गिरफ्तार किया है। वह चार वर्ष से फरार चल रही थी। जमानत मिलने के बाद से आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हो रही थी। कोर्ट ने उसे वर्ष 2018 में भगोड़ा घोषित कर दिया था।उस पर अपने साथियों के साथ अपनी बहन के प्रेमी का अपहरण कर उसे चलते ट्रक के सामने फेंकने का आरोप है। इस मामले को आरोपियों ने सड़क दुर्घटना दिखाने की कोशिश की थी, मगर पुलिस जांच में साजिश का पर्दाफाश हो गया था। आरोपी गैंगस्टर राहुल जाट की पत्नी है। राहुल जाट शातिर गैंगस्टर रोहित चौधरी व अंकित गुर्जर (मृतक) का साथी है।
स्पेशल सेल डीसीपी जसमीत सिंह के अनुसार इंस्पेक्टर शिव कुमार को गोविंदपुरम, गाजियाबाद में निधि उर्फ भारती की गतिविधियों के बारे में पता लगा था। इसके बाद 19 मार्च को गुप्त सूचना मिली थी कि निधि गोविंदपुरम, गाजियाबाद स्थित एक कैफे में आएगी।