फरवरी के पहले हफ्ते में दो-तीन दिन हो सकती है राजधानी में बारिश

0
79

राजधानी दिल्ली में जनवरी में बारिश का नया रिकॉर्ड बनने के बाद अब फरवरी के पहले सप्ताह में फिर से आसार बन रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से दो से तीन दिन तक बारिश दौर देखने को मिल सकता है। अगले दो दिन मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को दिनभर तेज धूप खिलने की वजह से अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सुबह पारा लुढ़कने की वजह से न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन कम 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हवा में नमी का स्तर 33 से 97 फीसदी रहा। इस वजह से सुबह सड़कों पर कोहरे की चादर भी देखने को मिली। हालांकि, जल्दी धूप निकलने की वजह से कोहरे की चादर छंट गई थी। इससे पहले लगातार ठंडी हवाओं की वजह से कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई थी।

Comments

comments

share it...