फ्लैट दिलाने का झांसा देकर निवेशकों के 50 करोड़ हड़पे,

0
224

हरियाणा के गुरुग्राम निवासी प्रापर्टी डीलर विनीत शर्मा से ठगी हो गई। जालसाजों ने फ्लैट दिलाने का झांसा देकर उनके व उनके रिश्तेदारों, परिचितों से 50 करोड़ रुपये ठग लिए। आरोप है कि रुपये मांगने पर जालसाज ने अपने साथियों की मदद से उन्हें बंधक बनाकर जान से मारने की कोशिश की।

मामले में विनीत ने जालसाज समेत पांच नामजद व अन्य के खिलाफ किदवईनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। विनीत ने बताया कि वर्ष 2014 में उनकी मुलाकात दिनेश पांडेय, प्रमोद पांडेय, कुसुम पांडेय, विनीत रेलिया, कैथाकुलांगरा रामा कृष्णन पोनापन से हुई थी।उस दौरान दिनेश पांडेय ने खुद को बड़ा बिल्डर बताते हुए कहा कि उनकी कंपनी भारत की पहली ऐसी कंपनी है जिसमें विदेशी डायरेक्टर व निवेशक हैं। उनकी बिल्डिंग विदेशी थीम पर बनेगी। झांसा दिया कि अगर वह उनके प्रोजेक्ट में खुद व अपने रिश्तेदारों, परिचितों से निवेश कराते हैं तो उनको दो प्रतिशत कमीशन भी मिलेगा।

उसके झांसे में आने पर विनीत शर्मा ने अपने 100 से भी ज्यादा परिचितों, रिश्तेदारों के 50 करोड़ रुपये उसके प्रोजेक्ट में लगवा दिए। तय समय बीत जाने के बाद भी जालसाजों ने न तो उन्हें फ्लैट दिया और न ही रुपये लौटाए। इस बीच वर्ष 2020 में पता चला कि दिनेश व उनके परिवार के लोग बाइक वोट घोटाला करके दुबई भाग गए थे।बाद में मेरठ पुलिस ने दिनेश के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी कर उसे एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल से रिहा होने के बाद विनीत ने दिनेश को कॉल कर रुपये की मांग की तो उसने कानपुर में अपनी 50 करोड़ की जमीन देने की बात कही, इसपर वह इसी साल 29 जनवरी को कानपुर पहुंचे।

कानपुर पहुंचने के बाद वह किदवईनगर स्थित मिठास स्वीट हाउस पहुंचे, वहां पहले से मौजूद कार सवार दिनेश के गुर्गों ने उन्हें अपनी कार में बैठा लिया और बंधक बनाकर पीटा। इस दौरान कार सवार बदमाशों ने उनकी सोने की चेन, डायमंड की अंगूठी, ब्रेसलेट और जेब में रखे 22 हजार रुपये लूट लिए।

Comments

comments

share it...