अमृतसर-गुरदासपुर रोड़ पर स्थित सहकारी शुगर मिल में सोमवार सुबह बॉयलर का हैडर खोलते वक्त बॉयलर का गर्म पानी चार मजदूरों पर पड़ गया। गर्म पानी पड़ने से शुगर मिल में काम करने वाले चार मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। चारों को बटाला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। चारों की हालत स्थिर बताई जा रही है। युवकों की पहचान मैनुअल मसीह निवासी गांव चक्करी, मुख्तार सिंह निवासी गांव उदोवाली, सैलूर मसीह निवासी गांव बहादुरपुर और सुखजीत सिंह निवासी गांव कंडियाल के रूप में हुई है।
इस संबंध में शुगर मिल में कार्यरत वर्कशॉप फोरमैन जतिंदर सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह चार लोग शुगर मिल में लगे बॉयलर के हैडर को खोल रहे थे। इसी दौरान बॉयलर का एक नट बोल्ट अचानक से टूट गया। जिससे बॉयलर का खौलता पानी चारों मजदूरों पर पड़ गया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गए। चारों को बटाला के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। बटाला के सिविल अस्पताल में तैनात डॉ. स्मृति ने बताया कि इन चारों को पहले इमरजेंसी में रखा गया था। कुछ देर बाद उक्त चारों को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।