राजस्थान: स्कूल में रखा मिड डे मील का गेहूं और चावल चोरी,

0
90

जिले के लूणकरणसर में एक सरकारी स्कूल में रखा मिड डे मील का गेहूं और चावल चोर चुरा ले गए। गेहूं और चावल स्कूल के स्टोर रूम में 50-50 किलो की बोरियों में भरकर रखा था। वारदात की जानकारी प्रिंसिपल को मिली तो उन्होंने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लूणकरणसर के उच्छंगदेसर गांव के राजकीय प्राथमिक स्कूल के स्टोर रूम में बच्चों के लिए मिड डे मील के गेहूं और चावल स्कूल रखे हुए थे। ये अनाज बोरियों में भरकर रखा गया था। सोमवार को स्टोर रूम से स्टोर रूम से 150 किलो गेहूं और करीब 200 किलो चावल चोरी हो गया है। प्रिंसिपल शोभा सुथार की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल बंद रहने और मिड डे मील का खाना नहीं बनने से ज्यादातर स्कूलों में अधिक मात्रा में खाद्यान्न रखा हुआ है। ऐसे में खाद्यान्न की सुरक्षा स्कूल प्रशासन के लिए समस्या बन रही है।

Comments

comments

share it...