शाहजहांपुर के थाना बंडा के सिसौरा सिरौरी गांव के संजीव कुमार के मुताबिक उनकी बहन सत्यवती की शादी 10 साल पहले नवाबगंज इलाके के चेना गांव में रहने वाले विनोद के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने उत्पीड़न शुरू कर दिया।
आरोप है कि परिजन ने कई बार ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। रविवार देर रात सत्यवती ने फुफेरे भाई की शादी में जाने की जिद की तो पति विनोद और देवर संतोष ने उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा है।
सत्यवती के भाई संजीव की ओर से विनोद और संतोष के खिलाफ नवाबगंज थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके भाई की तलाश की जा रही है।