बर्थडे मनाकर घर लौटते समय कार काई में गिरी, चंदौली के एमबीबीएस छात्र की मौत

0
20

चंदौली जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राजकुमार गुप्ता के पुत्र शुभम जायसवाल(25) की सोमवार की देर रात महाराष्ट्र के वर्धा जिले के सेलसुरा के पास सड़क हादसे में सात साथियों के साथ मौत हो गई। वह वर्धा के ही सांगवी मेघे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस तृतीय वर्ष का छात्र था। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। साथ ही चिकित्सक के शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। रोते-बिलखते परिजन रात को ही शव लाने के लिए वर्धा निकल पड़े।

पीडीडीयू नगर में स्थित एक निजी चिकित्सालय के प्रबंधक और चिकित्सक डॉ. राजकुमार गुप्ता सोमवार की देर रात वर्धा के ही सांगवी मेघे मेडिकल कॉलेज के सात छात्र कार से एक बर्थडे पार्टी में देवली गए थे। देर रात सभी वापस लौट रहे थे। इस दौरान रात के लगभग 11 बजे सेलसुरा के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर नदी पर बने पुल को तोड़ते हुए गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में कार में सवार सभी छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई।छात्रों में चंदौली के अलीनगर में मुगलसराय अस्पताल संचालक डॉ. राजकुमार का पुत्र शुभम भी शामिल है। शुभम तीन भाइयों में सबसे छोटा था। चिकित्सक का मझला पुत्र भी चिकित्सक है। घटना की जानकारी होते ही शुभचिंतकों का चिकित्सक के घर पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया था। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने छात्रों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

Comments

comments

share it...