शनिवार को मौसम ने ली करवट ली तो मसूरी सहित पहाड़ी इलाकों में झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। वीकेंड के चलते पर्यटकों को आज खूब भीड़ उमड़ी। जिसके चलते लंबा जाम शहर में देखने को मिला। जाम के चलते भले ही पर्यटक परेशान रहे, लेकिन मौसम देख चेहरे खिल गए। बारिश में पर्यटकों ने खूब मजा किया। मौसम के करवट बदलने से एक बार लोगों को ठंड का अहसास हुआ।
बारिश के बावजूद मालरोड में पर्यटक घूमते नजर आए। साथ ही बारिश के बाद शहर में उड़ रही धूल से भी लोगों को राहत मिल गई । उधर यमुनोत्रीघाटी में भी मौसम के करवट लेने से लोगों को ठंड का अहसास हुआ। हल्के ओले पड़ने के साथ ही झमाझम बारिश हुृई तो मौसम खुशनुमा हो गया।शहर में शनिवार सुबह से मौसम में लोगों को हल्की गर्मी का अहसास होने लग गया लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और शहर में हल्के ओले पड़ने के साथ ही कुछ देर के लिए जमकर बारिश हुई। शहर में हुई बारिश से कुछ देर के लिए पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन बारिश रुकते ही बड़ी संख्या में पर्यटक होटलों से बाहर निकले और मालरोङ में घूमते नजर आए, बारिश होने के बाद शहर में हल्की ठंड बढ़ गई।