आप अगर अपने शहर का यातायात ठीक करने में पुलिस की मदद करना चाहते हैं तो इसके लिए यातायात पुलिस आपको मौका देगी। यातायात पुलिस की वॉलेंटियर स्कीम के तहत 18 वर्ष से अधिक का कोई भी नागरिक यातायाता पुलिस के साथ जुड़ सकते हैं।
यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने बताया की ऐसे स्वयंसेवक यातायात संचालन, यातायात जागरूकता आदि कामों में पुलिस की मदद कर सकते हैं। इसके लिए व्यक्ति को यातायात निदेशालय की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट पर बने उत्तराखंड ट्रैफिक वॉलेंटियर फॉर्म को भरना होगा। सही जानकारी के साथ भरकर जमा किया जा सकता है। इसके अलावा अपना फार्म डाक द्वारा यातायात निदेशालय, उत्तराखंड कचहरी रोड देहरादून भेज सकते हैं। साथ ही यातायात निदेशालय, उत्तराखंड कचहरी रोड देहरादून में प्रस्तुत होकर भी भरा जा सकता है।