सगड़ी तहसील के रौनापार थाना क्षेत्र के गांव की निवासी महिला का पति रोजगार के लिए मुंबई में रहता था। 25 सितंबर 2020 को उसकी मुंबई में हादसे में मौत हो गई। युवक के नाम दो गांव में जमीन है, जिसका वरासत दर्ज कराने के लिए महिला से पहले एक लेखपाल ने पांच हजार रुपये लिए।
इसके बाद दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद के लिए महिला ने आवेदन किया तो तहसील के कानूनगो ने उससे 10 हजार रुपये मांगे। जब उसने यह रकम दे दी तो वह महिला के मोबाइल पर फोन कर अश्लील बातें करने लगा और बेजा मांग भी रख दी। ऐसा न करने पर सरकारी योजना का लाभ न दिलाने की धमकी भी दे रहा है। बुधवार को भी महिला रौनापार थाने पर शिकायत लेकर पहुंची थी। वहां संवाददाता से मुलाकात होने पर आपबीती बताते हुए रोने लगी और कानूनगो की हरकत की मोबाइल में रिकार्ड ऑडियो व वीडियो उपलब्ध करा दी।