उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीहरोड पुलिस, डाग स्क्वॉयड और फारेंसिक टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात दुर्गेश हत्याकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। वहीं, आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू व चार मोबाइल बरामद किया। मंगलवार की सुबह छोटकी सेरिया गांव निवासी दुर्गेश पासवान की हत्या कर फेंका गया शव पुलिस ने आसचौरा गांव की पुलिया के पास से बरामद किया था। पुलिस के अनुसार, भाभी को रंग लगाने के चलते दुर्गेश की हत्या की गई थी।
पुलिस लाइन के सभागार में बुधवार को खुलासा करते हुए एएसपी संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को बांसडीहरोड अंतर्गत ग्राम आसचौरा के पास युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने अधिकारीगणों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा घटना के अनावरण के लिए बांसडीह रोड एसओ को निर्देशित किया। इस मामले में बांसडीह रोड, डॉग स्क्वॉयड व फारेंसिक टीम ने मुखबीर, इलेक्ट्रानिकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी छोटकी सेरिया गांव निवासी करण पासवान एवं संजीव पासवान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू व चार मोबाइल बरामद किया।