विनोद ने वैलेंटाइंस डे पर पत्नी को दिया जीवनदान

0
182

वैलेंटाइंस डे पर प्यार का इजहार करने के लिए एक ओर लोग जहां अपनी प्रेमिका को प्यार भरे तोहफे देकर खुश करते हैं, वहीं गुजरात के अहमदाबाद निवासी विनोद पटेल ने अपनी पत्नी को किडनी देकर उनकी जिंदगी बचाई है।

बता दें कि विनोद की पत्नी रीता पटेल की दोनों किडनियां फेल हो गई थी। डॉक्टर ने रीता के किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी। विनोद पटेल अपनी पत्नी का दर्द देखकर बहुत दुखी थे।

कारण था रीता की कैडेवर डोनर के इंतजार में बहुत देर होती इसलिए विनोद ने रीता को अपनी एक किडनी देने का फैसला किया। 13 फरवरी को दोनों की शादी को 23 साल पूरे हुए हैं। 45 वर्षीय विनोद ने बताया कि वह पेशे से डेकोरेशन कॉन्ट्रैक्टर हैं। वहीं, रीता एक हाउसवाइफ हैं। दोनों की एक 22 साल की बेटी और 16 साल का बेटा है।

Comments

comments

share it...