नोट बंदी को लेकर शिवसेना हुई सरकार के खिलाफ कहा ‘यह फैसला जनता के हित में नहीं है’

0
325

500 और 1000 के पुराने नोट बंद करने के फैसले का महाराष्ट्र और केंद्र में एनडीए की सहयोगी शिवसेना ने विरोध किया है। शिवसेना का कहना है कि यह फैसला जनता के हित में नहीं है।

पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला जनता के हित में नहीं है, क्योंकि हड़बड़ी में लिए गए इस फैसले से आम लोग प्रभावित हो रहे हैं।’

डी कंपनी का निकला दिवाला, दाऊद को लगभग 50 हज़ार करोड़ की चपत

उन्होंने कहा, ‘अचानक लिए फैसले से आम लोगों को असुविधा होगी, यह फैसला लोगों को भरोसे में लेकर करना चाहिए था। कुछ लोग इसे काला धन पर सर्जिकल स्ट्राइक बता रहे हैं और इसी संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘हर कोई कह रहा है कि यह सर्जिकल स्ट्राइक है, क्या होगा अगर नाराज और निराश लोग सरकार के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक शुरू कर दें।

Comments

comments

share it...