टोक्यो ओलंपिक खत्म हो चुका है। सभी देशों के एथलिट अपने-अपने देश वापस पहुंच गए हैं। भारत के भी सभी एथलिट स्वदेश लौट गए हैं, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ है। भारतीय एथलिट की स्वदेश वापसी पर शाओमी (Xiaomi) ने सभी एथलिट को Mi 11 Ultra गिफ्ट के रूप में देने का एलान किया है। बता दें कि Mi 11 Ultra भारत में लॉन्च होने वाला शाओमी का सबसे महंगा स्मार्टफोन है। Mi 11 Ultra (रिव्यू) की कीमत 69,990 रुपये है। इस कीमत में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल मिलेगा। शाओमी ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सभी भारतीय एथलिट को फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 Ultra दिया जाएगा। इसकी घोषणा शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके दी है।