बुधवार को तीन मौतें होने के बाद 24 घंटे के भीतर ही छह और मौतें हो र्गइं। इसके साथ ही जिले में मृतकों का आंकड़ा 45 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों के अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन और परिजन को सूचना दे दी है। इधर, गुरुवार को 170 रिकॉर्ड नए केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। दो स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमित मिलने के बाद जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। एसबीआई का जोनल ऑफिस भी दो महिला कर्मियों के संक्रमित मिलने पर चार दिन के लिए बंद किया गया है। उधर, पांच फायरमैन के संक्रमित मिलने पर फायर स्टेशन 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।वह कोरोना के साथ ही दूसरे गंभीर रोगों से भी ग्रसित था। उसमें 17 जुलाई को संक्रमण की पुष्टि हुई थी। सुल्तानपुर के थाना सादीपुर के रहने वाले 32 वर्षीय संक्रमित युवक ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह 18 जुलाई को संक्रमित मिला था। इसके अलावा नवाबगंज की रहने वाली एक 50 साल की महिला की भी मौत हुई है। वह 20 जुलाई को संक्रमित मिली थी। इधर, चार जुलाई को कोविड एल-2 अस्पताल में भर्ती आजमनगर की 74 वर्षीय महिला की देर शाम मौत हो गई।