गुरुग्राम में सेफ हाउस में रहने वाली युवती का नहाते समय वीडियो बनाने के आरोपी हवलदार सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। इस मामले में पुलिस कमिश्नर कला राम चंद्रन ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी हवलदार को निलंबित कर दिया है। साथ ही इस मामले में विभागीय जांच के आदेश कर दिए गए हैं।
डीएसपी आस्था मोदी के अनुसार राजस्थान की रहने वाली युवती ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया कि हाईकोर्ट में उसकी शादी का एक माह पहले रजिस्ट्रेशन हुआ था। उसने पुलिस आयुक्त गुरुग्राम से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। इसी के बाद एक माह से उसे पुलिस लाइन के सेफ हाउस में रखा गया है। रविवार को वह नहा रही थी।
उसी दौरान हवलदार सुरेंद्र भी बाल्टी लेकर बाथरूम में घुस आया। कुछ देर बाद युवती ने देखा कि हवलदार ऊपर से अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था। पीड़िता ने बताया कि शोर मचाने पर मौके पर काफी लोग एकत्र हो गए। इस दौरान हवलदार वहां से भाग गया। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी इस समय वेस्ट क्यूआरटी पर तैनात था।