लखनऊ में गुडंबा के कोकाकोला फैक्ट्री रिंगरोड स्थित बियर शॉप में काम करने वाले सेल्समैन जितेंद्र को सोमवार देर रात बदमाशों ने गोली मार दी। वारदात के वक्त वह कैश काउंटर पर था। घायल जितेंद्र को पुलिस ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।पुलिस को मंगलवार सुबह बियर शॉप से .32 बोर के चार खोखे और एक कारतूस मिला। पुलिस के मुताबिक, लूट की वारदात संदिग्ध है। प्रभारी निरीक्षक गुडंबा रीतेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक, बियर शॉप इंदिरानगर निवासी राखी सेंगर की है। मैनेजर मयंक के मुताबिक, सोमवार रात करीब नौ बजे जीतेंद्र शॉप पर बीयर की बिक्री कर रहा था।
इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश आए। वे शॉप के अंदर घुसने लगे तो जीतेेंद्र ने विरोध किया। इस पर बदमाशों ने रिवॉल्वर निकालकर फायर कर दिया। रिवाल्वर से निकली गोली जीतेंद्र के सीने में जा धंसी और वह वही गिर पड़ा। इसके बाद भगदड़ का फायदा उठाते हुए बदमाश कैश काउंटर से 10.55 हजार रुपये लेकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
प्रभारी निरीक्षक गुडंबा के मुताबिक, लूट की वारदात फर्जी है। वारदात की सूचना पर वह मौके पर गए थे। लोगों ने बताया कि बियर पीने को लेकर ग्राहकों से विवाद हुआ था। रात में ही घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। पीड़ित को गोली मारे जाने की आज अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।