ग़ाज़ियाबाद में आज 84 साल की हुई वायुसेना, हिंडन एयरबेस पर दिखा रही है वायुसेना की ताक़त।

0
711

नई दिल्‍ली: आज वायुसेना दिवस है. भारतीय वायुसेना 84 साल की हो गई. इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना की शक्ति की झलक देखी जा सकती है. वायुसेना परेड के साथ साथ लड़ाकू विमान, ट्रांसपोर्ट विमान और हेलीकॉप्टर फ्लाइ पास्ट में हिस्सा लेंगे. साथ ही तेजस, सुखोई समेत कई विमान आसमानी करतब दिखा रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने वायुसैनिकों और उनके परिवारों को सैल्यूट किया और देश की सुरक्षा के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा- आपके साहस ने देश का सर ऊंचा किया है। वहीं राष्ट्रपति मुखर्जी ने भी ट्वीट कर इंडियन एयरफोर्स द्वारा देश के आकाश को सुरक्षा प्रदान कर के लिए, मानवीय सेवा और आपदा के समय राहत कार्यों के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की विंटेंज एयरकाफ्ट की टीम हार्वर्ड और टाइगर मोथ भी किसी से पीछे नहीं रहेंगे लेकिन आकर्षण का केन्द्र पहली बार वायुसेना दिवस में हिस्सा लेने वाले देश में बने लड़ाकू विमान तेजस रहेंगे. इस मौके पर एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने कहा कि वायुसेना किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है।

सूचना के मुताबिक, वायुसेना के सुखोई लड़ाकू विमानों के साथ ट्रांसपोर्ट विमान सी-130 और सी-17 फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे। इतना ही नहीं, देसी सारंग हेलीकॉप्टर के साथ अपने पूरे हवाई करतब आसमान में दिखा पाएंगे. ब्रिटि‍श रॉयल एयरफोर्स की रेड ऐरो एरोबेटिक टीम आसमान में अपना जलवा दिखाएगी. परेड और फ्लाई पास्ट सुबह आठ बजे से शुरू होकर साढ़े दस बजे तक चलेगा.

Comments

comments

share it...