सर्वोदय भारत पार्टी ने अगले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 30 प्रत्याशियों के नामो की सूंची जारी की है इसमें प्रदेश के सभी हिस्सों से प्रत्याशी शामिल है
सर्वोदय भारत पार्टी प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने जा रही है, अगली सूचियाँ शीघ्र ही जारी होंगी पार्टी का चुनाव चिन्ह कैमरा है अब पूरा प्रदेश कैमरे के संज्ञान में होगा
पार्टी भारतीय संविधान सभा में डा० राजेंद्र प्रसाद और डा० भीम राव अम्बेडकर के शब्दों कि जब तक अच्छे, चरित्रवान, ईमानदार और सवेदनशील लोग चुनकर नहीं आयेंगे, सविधान भी देश को खुशहाल नहीं कर पायेगा” के अनुसार अच्छे, चरित्रवान, ईमानदार और सवेदनशील प्रत्याशी ही उतार रही है!