सर्वोदय भारत पार्टी ने जारी की 30 प्रत्याशियों की सूंची

0
759

सर्वोदय भारत पार्टी ने अगले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 30 प्रत्याशियों के नामो की सूंची जारी की है  इसमें प्रदेश के सभी हिस्सों से प्रत्याशी शामिल है
सर्वोदय भारत पार्टी प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने जा रही है, अगली सूचियाँ शीघ्र ही जारी होंगी पार्टी का चुनाव चिन्ह कैमरा है अब पूरा प्रदेश कैमरे के संज्ञान में होगा
पार्टी भारतीय संविधान सभा में डा० राजेंद्र प्रसाद और डा० भीम राव अम्बेडकर के शब्दों कि जब तक अच्छे, चरित्रवान, ईमानदार और सवेदनशील लोग चुनकर नहीं आयेंगे, सविधान भी देश को खुशहाल नहीं कर पायेगा” के अनुसार अच्छे, चरित्रवान, ईमानदार और सवेदनशील प्रत्याशी ही उतार रही है!

img-20170113-wa0001 img-20170113-wa0002 img-20170113-wa0000

Comments

comments

share it...