यूपी में कोरोना को नियंत्रित करने का योगी मॉडल कामयाब साबित हुआ है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 294 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या भी अब पांच हजार से कम रह गई है। शुक्रवार को प्रदेश में दो लाख 73 हजार कोरोना टेस्ट किए गए इसके बावजूद संक्रमितों की संख्या 300 से भी कम रही।
प्रदेश में अब तक 5.5 करोड़ कोरोना के टेस्ट हो चुके हैं। वहीं, 2.51 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें से 55 लाख युवा हैं। बता दें कि प्रदेश सरकार टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट की रणनीति पर काम कर रही है जिससे कोरोना को नियंत्रित करने में भारी कामयाबी मिली है।