डीसीपी दक्षिणी रईस अख्तर के मुताबिक, इंदिरानगर प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी की टीम ने शिवाजीपुरम से नकबजनों के गिरोह को दबोच लिया। पकड़े गये आरोपियों में सुल्तानपुर अमहट का सिराज अहमद, गोसाईंगंज का आदित्य व धीरज शामिल हैं। पुलिस ने तीनों के पास से दो बाइक बरामद की है। जिस पर पुलिस का मोनोग्राम लगा है। पुलिस के मुताबिक यह दिन में कालोनियों में इसी मोनोग्राम लगी बाइक से घूमकर रेकी करते थे। पुलिस के मोनोग्राम को देखने के बाद कोई संदेह नहीं करता था। इसके बाद बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी के मुताबिक इस गिरोह ने 10 वारदात को अंजाम दिया है। गिरोह का लीडर सिराज है। उसके खिलाफ गैंगेस्टर का मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। सभी इंदिरानगर इलाके में ही किराए के मकान में रहते हैं। गिरोह ने पिछले कुछ महीनों में इंदिरानगर में 8 व गाजीपुर में दो वारदातों को अंजाम दिया है।
एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के मुताबिक, इस गिरोह का एक सदस्य अतुल मिश्रा जो सुल्तानपुर का रहने वाला है। उसकी तलाश की जा रही है। एडीसीपी के मुताबिक, आरोपियों के पास से 54922 रुपये नकद, आठ मोबाइल, 34 चांदी के सिक्के, दो चांदी के रुपये, 12 सोने के कंगन, 4 घड़ी, तीन लॉकेट, एक हार, 12 झुमकी, सोने की अंगूठी, टप्स, बटन, ब्रेसलेट, माथ टीका, पायल, चेन, 8 पर्स, 8 एटीएम कार्ड सहित कई सामान बरामद किया है। गैंगलीडर सिराज के खिलाफ लखनऊ और अयोध्या, सुल्तानपुर में 32 मुकदमे दर्ज हैं।