न्यू आगरा की जयराम बाग कॉलोनी निवासी कोल्ड स्टोरेज मालिक सुरेश चौहान के इकलौते बेटे सचिन चौहान (25) के हत्या के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सचिन को उसके दोस्तों ने पहले अगवा किया, फिर हत्या कर दी। पूरी वारदात में कारोबारी सुरेश चौहान के साझीदार लेखराज सिंह का बेटा हर्ष और चीन से वापस आया कारोबारी सुमित असवानी शामिल थे। पुलिस ने दोनों दोस्तों के साथ ही पांच और आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि सचिन पर आरोपी सुमित के 40 लाख रुपये उधार थे। यही 40 लाख रुपये उसकी हत्या की वजह बन गए।
एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि सचिन चौहान 21 जून को दोपहर 3:30 बजे घर से लापता हुआ था। इसके बाद उसका सुराग नहीं लग सका। हत्याकांड के खुलासे के लिए थाना न्यू आगरा पुलिस और एसटीएफ लगी थी। रविवार को पुलिस को कुछ सुराग मिले। वाटर वर्क्स से कमला नगर निवासी हैप्पी खन्ना को पकड़ लिया। उससे पूछताछ के बाद दयालबाग के तुलसी विहार निवासी सुमित असवानी, कमला नगर निवासी मनोज बंसल, रिंकू को गिरफ्तार कर लिया। छह घंटे बाद में हर्ष चौहान पकड़ा गया। इनके पास से सात मोबाइल, 1200 रुपये और दो कार (क्रेटा और ईको) बरामद कीं।