कैराना। दूसरी महिला के साथ अनैतिक संबंधों का विरोध करने पर पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को पीट कर घायल कर दिया। पीड़ित महिला की मां ने दामाद के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
सोमवार को एक मोहल्ला निवासी महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि करीब तीन साल पहले उसने अपनी बेटी की शादी मोहल्ले के ही एक युवक के साथ की थी। आरोप है कि दामाद के दूसरी महिला के साथ अनैतिक संबंध हैं। रविवार रात करीब 12 बजे दामाद अपने घर आया तो उसकी बेटी ने अनैतिक संबंधों का विरोध किया, जिसके बाद दामाद ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर उसकी बेटी के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। जिसमें उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। रात में ही डायल 112 पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तभी आरोपी मौके से फरार हो गया। महिला अपनी बेटी को लेकर कोतवाली में पहुंची। जहां से पुलिस ने घायल को सीएचसी पर भर्ती कराया। पीड़ित महिला ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की है।