रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) के जरिये अनारक्षित व मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) लेने वाले यात्रियों को यह खबर राहत देने वाली है। रेलवे बोर्ड की ओर से शुरू की गई नई व्यवस्था के तहत अब रेलयात्री ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन में नकदी के साथ ही गूगल पे और पेटीएम का भी इस्तेमाल करके अनारक्षित व मासिक सीजन टिकट हासिल कर सकेंगे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि नई व्यवस्था शुरू होने के बाद अब यात्रियों को अनारक्षित व मासिक सीजन टिकट लेने के लिए लाइनों में लगकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। देहरादून, रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर समेत मंडल के ज्यादातर स्टेशनों पर एटीवीएम लगाई गई हैं।
बता दें कि कोरोना संकट के चलते फिलहाल देहरादून से सिर्फ तीन ट्रेनों देहरादून-नईदिल्ली मसूरी एक्सप्रेस, देहरादून- अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस और देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर जैसी ट्रेनों के यात्रियों को ही अनारक्षित व मासिक सीजन टिकट जारी किए जा रहे थे।