ओमपुरी ने मांगी माफी,सैनिकों पर शर्मनाक बयान के बाद कहा मैंने गलती की है…

0
245

​आतंकी हमले के मामले में कमेंट देकर पूरे देश की नजरों में विलेन बन गए ओम पुरी को आखिरकार अपनी गलती का एहसास हो गया है. पत्रकारों से बात करते हुए ओम पुरी ने कहा, ‘मैंने भारतीय सैनिकों के लिए जो कहा मैं उसके लिए शर्मिंदा हूं. मैं सजा का हकदार हूं. मैं उरी हमले में शहीद के परिवार से माफी मांगना चाहता हूं. इसके बाद पूरे देश और सेना से माफी मांगता हूं. मैं जानता हूं कि यह उचित नहीं है कि आप कुछ भी बोलें, माफी मांग लें और फिर सोचे की सब कुछ ठीक हो जाएगा’.

बता दें कि कुछ दिन पहले कश्मीर मुद्दे को लेकर एक टीवी चैनल पर टॉक शो के दौरान ओम पुरी ने आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के बारे में कहा था, ‘किसने कहा सैनिकों को आर्मी में भर्ती होने के लिए? किसने उन्हें हथि‍यार उठाने के लिए कहा’? 

ओम पुरी के इस बयान से पूरे देश में उनकी निंदा हुई थी और उनके खि‍लाफ मुंबई के अंधेरी पुलिया स्टेशन में शि‍कायत भी दर्ज कराई गई थी

Comments

comments

share it...