11 हजार वोल्ट की सप्लाई के एक तार ने, एक शख्स दोनों पैरो को जला कर राख किया

0
371

छत्तीसगढ़ के एक गांव मनोहरपुर में मंगलवार सुबह एक शख्स हाईटेंशन लाइन के स्टे तार की चपेट में आ गया। स्टे तार टूटा हुआ था और उसमें लीकेज के चलते सीधे 11 केवी की सप्लाई मिल रही थी। इसके कॉन्टेक्ट में आते ही शख्स को करंट का जबरदस्त झटका लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हाईवोल्टेज करंट होने के कारण शख्स के दोनों पैर का आधा हिस्सा जल गया।

अमेरिका : पकिस्तान आतंकियों के खिलाफ एक्शन ले वरना हम करेंगे “सर्जिकल स्ट्राइक”

ग्राम पंचायत परेवा में रहने वाला 65 साल का देवनाथ सुबह करीब चार बजे खेत की तरफ गया था। वहां 11 केवीए की सप्लाई गई है।

अंधेरा होने के कारण शख्स हाईटेंशन लाइन के स्टे तार की चपेट में आया। स्टे तार टूटा हुआ था। तार में लीकेज के कारण 11 हजार वोल्ट की सप्लाई हो रही थी।

हाईटेंशन लाइन के करंट से शख्स के दोनों पैर जल गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शनिवार से तार टूटा हुआ था। तार दो-तीन दिनों से टूटकर गिरे तार के बारे में सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग ने कुछ नहीं किया। ग्रामीणों में इस बात को लेकर नाराजगी है।



Comments

comments

share it...