पंजाब में एक 8 महीने की बच्ची का वजन इतने तेजी से बढ़ रहा है कि डॉक्टर भी हैरान हो गए हैं। ज्यादा वजन के कारण बच्ची ना तो ठीक से सो पाती है और ना सांस ले पाती है। उसे सामान्य बच्चों से चार गुना ज्यादा भूख लगती है।
पूरी सोशल मीडिया छाई हुई है ये बच्ची…
– हैंबटालारोड के मोहमपुरा गांव की 8 महीने की चाहत का वजन अब 20 किलो हो चुका है।
– बच्ची के पिता सूरज कुमार ने बताया कि चाहत जब पैदा हुई तो सामान्य थी।
– अब उसकी स्किन इतनी सख्त हो चुकी है, कि ब्लड सैंपल तक नहीं ले पा रहे हैं।
– इनके परिवार के पास इतने पैसे नहीं है कि सही इलाज करा सके।
– डॉक्टर वासुदेव शर्मा ने कहा कि बच्ची को डिसऑर्डर है। जांच के बाद ही बीमारी का पता चल सकेगा।
– ये बच्ची इतना खाना खाती है, जितना की उनकी पूरी फैमिली एक दिन में खाती है।
– बच्ची की भूख के कारण इससे उसके परिवार वाले भी परेशान हैं।