गोरखपुर शुक्रवार की सुबह हुई बारिश ने शहरवासियों की उमस भरी गर्मी से राहत दिला दी।वहीं न्यूनतम तापमान में भी चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार शाम से करीब 20 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलती रही है।
गोरखपुर एनवायरमेंटल एक्शन ग्रुप के मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि एक टर्फ लाइन राजस्थान से निकलकर छत्तीसगढ़, यूपी होते हुए बंगाल की खाड़ी जा रही है। इसके अलावा इसका दूसरा सिरा असम और आसपास के इलाकों में फैला हुआ है। साथ ही बंगाल की खाड़ी से पुरवा हवा आ रही है।
इन सब सिस्टम की वजह से गोरखपुर एवं आसपास के इलाकों में बारिश हुई। अभी इस सिस्टम के और मजबूत होने की वजह से सोमवार तक मध्यम व भारी बारिश की संभावना है।