कोथरिया गांव में नहर के किनारे धारदार हथियार से प्रहार कर अधेड़ की हत्या

0
127

नवाबगंज थाना क्षेत्र के कोथरिया गांव में नहर के किनारे धारदार हथियार से प्रहार कर अधेड़ की हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह उसका खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची। खबर पाकर परिजन भी पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।नवाबगंज थाना क्षेत्र के कोथरिया गांव के पास से निकली नहर की तरफ शनिवार सुबह कुछ लोग शौच के लिए गए थे। इस दौरान उन्हें एक अधेड़ का रक्तरंजित शव दिखा। खबर फैलने पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए।सूचना पर नवाबगंज पुलिस भी पहुंची। मृतक की पहचान रामबहाल सरोज (50) निवासी भददिव पूरेगमेलन का पुरवा थाना संग्रामगढ़ के रूप में हुई। पिता बृजलाल सरोज ने बताया कि रामबहाल शुक्रवार दोपहर बाद घर से साइकिल लेकर निकला था। देर रात तक वह घर नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद भी उसका सुराग नहीं लगा।
रामबहाल का एक बेटा व एक बेटी है। लाकडाउन से पहले वह दिल्ली रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता बृजलाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया।

Comments

comments

share it...