मेट्रो सिटी में मुख्तार अंसारी की पत्नी का एक करोड़ का फ्लैट जब्त

0
15

विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी के मेट्रो सिटी स्थित एक करोड़ के फ्लैट को पुलिस ने बुधवार को जब्त कर लिया। गिरोहबंद अधिनियम के तहत गाजीपुर जिले की पुलिस ने बुधवार शाम मुनादी कराकर कार्रवाई की। इसके बाद फ्लैट सील कर तहसीलदार सदर को चाबी सुपुर्द कर दी गई।

अतिरिक्त निरीक्षक महानगर ओमप्रकाश सिंह के मुताबिक करीब चार बजे गाजीपुर की पुलिस टीम लखनऊ पहुंची। इसके बाद टीम ने मेट्रो सिटी के परिसर में मुनादी कराई। गाजीपुर डीएम की ओर से कराई गई कार्रवाई की सूचना लाउडस्पीकर से दी गई। इसके बाद पुलिस टीम ने टावर नंबर 20 की दसवीं मंजिल स्थित फ्लैट पर ताला व सीलबंदी कर दी। आधे घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान तहसीलदार सदर ज्ञानेंद्र सिंह भी थे। गाजीपुर पुलिस ने फ्लैट की चाबी तहसीलदार सदर के हवाले कर दी।

Comments

comments

share it...