वाराणसी के औद्योगिक क्षेत्र चांदपुर में लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से वहां चल रहे सड़क, नाली और इंटरलॉकिंग का काम पूरा नहीं हो सका है। जो काम पंद्रह सितंबर तक पूरे हो जाने चाहिए थे वह अब भी अधूरा है। न तो नाली निर्माण काम पूरा हो सका है और न ही सड़क और इंटरलाकिंग का काम। गुरुवार को डीएम कौशलराज शर्मा ने वर्चुअल बैठक में अधूरे कार्यों पर कड़ी नाराजगी जताई है।
साथ ही काम में देरी और लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और अवर अभियंता का सितंबर का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। डीएम के सख्त रूख से अधिकारियों में खलबली मची है।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दो दिन में नालियों का का काम पूरा करने के साथ ही सात अक्तूबर तक सड़क और इंटरलॉकिंग का पूरा कराने का समय दिया है। औद्योगिक आस्थान, चांदपुर, महेशपुर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर आयुक्त को निर्देशित किया। वहीं वन विभाग को औद्योगिक क्षेत्र में पौधे लगाने के लिए कहा। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि औद्योगिक आस्थान स्थिति रॉ मटेरियल साइट पर फ्लैटेड फैक्टरी के निर्माण के लिए यूपीएसआईसी, कानपुर से प्रस्ताव प्रस्तुत कर दिया गया है।