बिग बॉस सिरियल से फेमस हुए फर्जी बाबा ओम ने अब एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है ! गौरतलब है की लगातार भगवा वस्त्र पहन कर ओम नाम का यह शक्स हिंदुत्व एवं संतो को अपने अनाप शनाप हरकतों से हमेशा बदनाम करता रहा है !
इस बार एक वीडियो में ये शख्स एक महिला के साथ दिखाई दिया है जहाँ ये एक महिलाओ के अंतर्वस्त्र के प्रचार के माध्यम से भगवा परिधान के नैतिक नियमो का खंडन करते दिखाई पड़ रहे हैं !
इस विडियो में प्रचार कम अभद्रता ज्यादा नजर आ रही है !
आप भी देखें
विरोध में आया शोशल मीडिया
सोशल मिडिया पर विरोध के स्वर प्रबल हो उठें हैं, इसी का प्रमाण निम्न है !
हिंदू धर्म गुरुओं को कोई एक कानून बनाने की आवश्यकता है जो भगवा वस्त्र धारण करने और साधू संतो के वेशभूषा या ऐसी कोई भी वस्तु जो साधु-संत धारण करते हैं उसका अधिकार का आधार बनाया जाए अन्यथा स्वामी ओम जैसे लोग संत महात्माओं की वेशभूषा धारण कर लगातार हिंदू धर्म का नुकसान ही नहीं बल्कि हिंदू धर्म का अपमान भी करेंगे और अन्य धर्मों के लिए वह हमेशा टारगेट पर आएंगे और उन्हीं लेकर अन्य धर्मों वाले हमारे हिंदू सनातन धर्म पर टीका टिप्पणी करेंगे स्वामी हम जैसे लोगों को रोका कैसे जाए इस पर संत समाज को विचार करना होगा और ऐसे लोग आगे से संत की वेशभूषा धारण कर हिंदू धर्म को बदनाम ना कर पाए इसका भी इंतजाम करना होगा
अगर कोई अपने गले में ॐ के लॉकेट और बदन पर भगवा वस्त्र धारण कर ले तो जरूरी नहीं कि वह हिंदू धर्म का सन्यासी है!