यूपी: किसानों का एक लाख तक का कर्ज माफ,

0
331

लखनऊ:  मंगलवार के दिन यूपी के किसानों के लिए बड़ा अहम् रहा, चुनावी वादे के मुताबिक यूपी की योगी सरकार ने सारे तो नहीं लेकिन ज्यादातर किसानों के कर्ज माफ कर दिए. राज्य सरकार ने इसे एतिहासिक फैसला कहा है.

  • किसानों का एक लाख तक का कर्ज माफ हो गया है, भले ही कर्ज ली गई रकम ज्यादा हो.
  • इस योजना के दायरे में प्रदेश के 2 करोड़ 15 लाख लघु और सीमांत किसान हैं.
  • फिलहाल 31 मार्च 2016 तक फसली कर्ज लेने वाले 86 लाख किसानों को फायदा होगा.
  • इसके साथ ही 7 लाख किसानों के 5630 करोड़ रुपये के NPA को भी माफ कर दिया गया है.
  • यानी ऐसे कर्ज जो चुकाए ना जाने की वजह से नॉन परफॉर्मिंग एसेट बन जाते हैं और कर्ज मिलना बंद हो जाता है.
  • दोनों फैसलों के लिए योगी सरकार को कुल 36 हजार 359 करोड़ का इंतजाम करना होगा.

क्या कहते हैं यूपी के किसान

कर्जमाफी को लेकर एबीपी न्यूज ने उन किसानों से फिर बात की है जिनसे कैबिनेट की बैठक से पहले बात की थी. तब किसानों ने कर्जमाफी की उम्मीद जताई थी और अब इनमें से ज्यादातर किसान खुश हैं.

Comments

comments

share it...