Kushinagar : पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया दुख,

0
169

कुशीनगर में नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव में एक शादी के कार्यक्रम के दौरान बुधवार देर रात हुए हादसे में अबतक 13 लोगों की मौत हो गई है। रस्म के दौरान कुएं का स्लैब टूटने से हादसा हुआ। मरने वालों में महिलाएं, किशोरी और बच्चियां शामिल हैं। एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है।’

Comments

comments

share it...