कालेधन के खिलाफ पीएम मोदी के सर्जिकल स्ट्राइक का असर दिखने लगा है। 500 और 1000 के पुराने नोट पर रोक से बाद भ्रष्टाचारी इसे जहां-तहां फेंक रहे हैं। पुणे में कचड़ा बीनने वाली एक महिला को कुड़े की ढेर में लाखों रुपये मिले। पूरा मामला पुणे के डेक्कन मार्ग के कंचन लेन पर लॉ कॉलेज के पास का है।
बचे घबराहट और अफवाहों से ! नोटों के विषय में ये है सही जानकारी ! देखें राजपत्र
यहां कुड़े बीनने के दौरान शांताबाई को कुड़े की ढेर में डेढ़ लाख से ज्याद रुपये मिले, लेकिन वहां के पैसे निकालते वक्त एक रिक्शे वाले की नजर शांताबाई पर पड़ गई और वो तकरीबन एक लाख रुपया उससे छीनकर फरार हो गया। बाद में महिला बचा हुआ सार पैसा लेकर थाने पहुंची। गिनती करने पर 52 हजार रुपये निकले। फिलहाल पुलिस पता लगाने में जुटी है कि आखिर यहां कौन पैसे फेंक कर गया।