शराबबंदी: न खिसकी दुकान, न खिसका हाईवे, फिर भी दूरी हुई 500 मीटर से ज्यादा
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि हाइवे के किनारे कोई भी शराब की दुकान दिखनी नहीं चाहिए। कारोबारियों ने कोर्ट के आदेश का पालन भी किया और उनकी दुकाने वहीं-की-वहीं हैं। केरल के एर्नाकुलम जिले में एक शराब की दुकान पहले 150 मीटर पर थी और अब ये 500 मीटर दूर हो गई।
और मजेदार बात है कि दूर हो जाने के बावजूद ये दुकान वहीं-की-वहीं है। दरअसल, कारोबारी ने कोर्ट के इस फैसले का ऐसा तोड़ निकाला है, कि इसे देखकर हर कोई हैरान है। उसने दुकान के आस पास दीवारें खड़ी कर दी है।
जिसके बाद वो हाइवे से सीधी दिख भी नहीं रही है, और लोगों को वहां पहुंचने के लिए दूरी तय करनी पड़ रही है। दरअसल, कोर्ट के इस आदेश में तकनीकी कमी बताई जा रही है। इसी तकनीकी कमी का फायदा शराब कारोबारी ने उठाया है। दुकान तक पहुंचने के रास्ते की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
स्रोत- अमर उजाला