खल रही है लोगो को वाहन चालान की बढ़ी हुई राशि,उतर रहे सड़को पे ! आर्यन पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन!

0
245

लखनऊ

वाहन चालान की भारी-भरकम राशि को लेकर भले ही देश भर में कोहराम मचा हुआ है
वाहन चालान राशि बढ़ाए जाने के विरोध में आर्यन पार्टी ने रविवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया। सभी लोग जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पार्क में एकजुट हुए। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पार्टी अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने कहा कि चालान के नए नियम जन विरोधी हैं। इन चालान का सबसे ज्यादा असर गरीब वर्ग पर पड़ रहा है ! कई बार तो वाहन की कीमत से ज्यादा का चालान हो रहा है, इससे लोग डरे हुए हैं ! अतः सरकार को इस पर पुनः विचार करना चाहिए ! देश का एक बड़ा हिस्सा जीवन यापन के लिए 10 से 15 हजार रुपए की नौकरी कर रहा है। यदि भूल वश भी कोई गलती हो जाए तो पूरे माह का वेतन चालान में ही चला जाएगा।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here