सिर्फ यूपी में नहीं, पूरे देश में बंद होने चाहिए बूचड़खाने : आजम खान

0
339

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने देश के सभी बूचड़खानों को बंद करने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ बूचड़खानों पर प्रतिबंध लगाने का ही समर्थन नहीं करता हूं, बल्कि लंबे समय से कह रहा हूं कि बूचड़खाने पूरी तरह से बंद होने चाहिए.” वह उत्तर प्रदेश में अवैध बूचड़खानों पर योगी सरकार की ओर से प्रतिबंध लगाए जाने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.

उन्होंने कहा कि किसी को भी पशु हत्या नहीं करनी चाहिए. ऐसे में कानूनी और गैर कानूनी क्या होता है? सिर्फ गैर कानूनी ही नहीं, बल्कि सभी बूचड़खानें बंद होने चाहिए. किसी भी पशु को नहीं काटा जाना चाहिए.” आजम खान ने कहा कि कानूनी रूप से पशु को काटने की इजाजत कैसे दी जा सकती है? सोमवार को सपा नेता आजम ने कहा कि सिर्फ अवैध बूचड़खाने पर ही नहीं, बल्कि सभी बूचड़खानों के खिलाफ एक समान कार्रवाई होनी चाहिए. महज एक राज्य में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में बूचड़खानें बंद होने चाहिए. एक सवाल के जवाब में आजम ने कहा , “गौ हत्या पर पूरे देश में रोक लगनी चाहिए. केरल, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में गौ हत्या कानूनी है, लेकिन दूसरे राज्यों में ऐसा नहीं है. मैं सिर्फ बूचड़खानों पर प्रतिबंध लगाने का ही समर्थन नहीं कर रहा हूं, बल्कि लंबे समय से बूचड़खानों को पूरी तरह से बंद करने की बात कर रहा हूं.”

दिग्विजय सिंह का ऐसा खतरनाक इंटरव्यू आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

योगी सरकार की मंशा पर उठाए सवाल
गौ हत्या रोकने की योगी सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए आजम खान ने कहा कि अगर सरकार पशुओं के काटने पर रोक लगाना चाहती है, तो वैध या अवैध बूचड़खाने क्या होते हैं? उन्होंने कहा कि अगर पशुओं को काटना गलत है, तो फिर वैध बूचड़खानों में पशुओं के काटने की इजाजत क्यों ? यह कैसी मंशा है कि अगर वैध बूचड़खाने में पशुओं को काटा जाता है, तो ठीक है और यदि अवैध बूचड़खाने में काटा जाता है, तो गलत है. उन्होंने कहा कि देश के सभी बूचड़खाने बंद होने चाहिए. पशुओं को काटने की तनिक भी इजाजत नहीं होना चाहिए.

 

Comments

comments

share it...