प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव में रणनीति को मजबूत करने के लिए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को अगले सप्ताह एनडीए के सहयोगी दलों के लिए आयोजित रात्रिभोज में आमंत्रित किया है.
यह मोदीजी का रात्रिभोज कूटनीति है: शिवसेना
शिवसेना का कहना है कि मोदी ने गुड़ी पड़वा के बाद बैठक बुलाई है और अधिक संभावना है कि यह 29 मार्च को होगी. उद्धव ठाकरे बैठक में मौजूद रहेंगे. शिवसेना के एक नेता ने कहा- यह मोदीजी का रात्रिभोज कूटनीति है, जिसमें वह राष्ट्रपति चुनाव के लिए किसी नाम पर सहमति प्राप्त करने का प्रयास करेंगे. जिसके इस वर्ष जुलाई में होने की उम्मीद है.
राष्ट्रपति के संभावित नामों पर हो सकती है चर्चा
बीजेपी के एक केंद्रीय नेता ने राष्ट्रपति पद के लिए कुछ वरिष्ठ बीजेपी नेता के नाम का दावा किया है. जिनमें से लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुरमू प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 25 जुलाई 2012 को पदभार संभाला था. अगले राष्ट्रपति 25 जुलाई से पहले निर्वाचित हो जाने चाहिए . लोकसभा, राज्यसभा और विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं के सभी सदस्य राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करेंगे. शिवसेना सूत्र ने कहा, ‘हालांकि बीजेपी को लोकसभा में बहुमत हासिल है और वह कई राज्यों में सत्ता में है, लेकिन वह सहयोगी दलों को शिकायत का कोई मौका नहीं देना चाहती. इसीलिए मोदीजी ने रात्रिभोज का आयोजन किया है.’