RTI enquiry reveals Kejriwal’s electricity bill exceeds Rs one lakh for two month period

0
289

केजरीवाल का दो महीने का बिजली बिल 1 लाख 20 हजार रुपये से ज्यादा आया है। आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक अप्रैल और मई माह में केजरीवाल के आवास का बिल 50 हजार से ऊपर रहा।दिल्ली के सीएम के आवास पर दो मीटर लगे हुए हैं। एक मीटर 34 KV और दूसरा 22 KV का है। आरटीआई से मिली जानकारी में साफ हुआ है कि अप्रैल महीने में एक मीटर का बिल 35,570 रुपये और दूसरे का 30,210 रुपये था। इस तरह से अप्रैल महीने में कुल 65,780 रुपये का बिल आया।यह आरटीआई डालने वाले विवेक गर्ग ने हमारे सहयोगी अखबार सांध्य टाइम्स से बात करते हुए बताया, ‘इससे अगले महीने एक मीटर का बिल 48,630 रुपये और दूसरे का 7,370 रुपये रहा। यानी मई महीने में केजरीवाल के आवास का कुल बिल 56,000 रुपये आया।’ इस तरह से अप्रैल और मई के बिल मिला दिए जाएं तो दो महीनों का बिल 1,21780 रुपये हो जाता है

Source: RTI enquiry reveals Kejriwal’s electricity bill exceeds Rs one lakh for two month period – Navbharat Times

Comments

comments

share it...