जबसे प्रधानमंत्री मोदी ने पांच सौ और हज़ार के नोटों पर रोक लगाई है तबसे शोशल मिडिया पर अफवाहों का बाज़ार गर्म हो गया है ! सब अपने अपने तरीके से खबरों को रोचक बनाने के लिए मिर्च मसाला लगा के पेश कर रहे हैं वहीँ विरोधी तत्व भी भाजपा पर आरोप लगाने से पीछे नहीं हट रहे हैं !
कहीं नए नोटों में नैनो चिप की अफवाह है तो कहीं नोटों के जानकारी के लीक होने की !
इसी कड़ी में एक युवती का 2000 की गड्डी के साथ फोटो अपलोड कर कर उसे केश्वप्रसाद मौर्या की बेटी बताया जा रहा है !
ये RBI के झंडेवालान चेस्ट की कर्मचारी है,आप पीछे मेज पर रखे टेप होल्डर फेविस्टिक आदि से समझ सकते हैं !
परन्तु उनकी कोई बेटी नही है
निम्न वह उनका फॉर्म जो उन्होंने पिछले चुनाव में जमा किया था