यूपी के चुनावी दंगल में आज बीजेपी ने भी अपना दांव चल दिया है. भारतीय जनता के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में यूपी के विकास के 9 मुद्दों को शामिल किया गया है. इसमें महिला सुरक्षा से लेकर युवाओं को रोजगार और किसानों की सुविधा का खास ध्यान रखा गया है. जानें अपने घोषणा पत्र में बीजेपी ने क्या किया वादा…
जल्द से जल्द बनाएंगे राम मंदिर
बीजेपी के घोषणा पत्र में राम मंदिर को लेकर अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया. अमित शाह ने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनीं तो संवैधानिक दायरे में रहते हुए जल्द से जल्द राम मंदिर बनाएंगे.
किसानों से कर्ज पर ब्याज नहीं
इसके साथ ही बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में किसानों को लेकर एक और बड़ा वादा किया. घोषणापत्र के मुताबिक किसानों से कर्ज पर ब्याज नहीं लिया जाएगा और कृषि मजदूरों को 2 लाख रुपए का बीमा दिया जाएगा.
जयपुर: पद्मावती फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली के साथ हुई मारपीट
- 6 शहरों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा की शुरूआत करेंगे.
- यूपी में 25 नए मेडिकल कॉलेज बनाएंगे.
- महिला सुरक्षा के लिए टास्क फोर्स बनाएंगे.
- महिलाओं के लिए 100 फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाएंगे.
- एफआईआर दर्ज करते वक्त भेदभाव नहीं होगा.
- कानपुर और गोरखपुर में मेट्रो चलाएंगे.
- पांच साल में हर घर में 24 घंटे बिजली पहुंचाएंगे.
- सभी घरों में एलपीजी कनेक्शन पहुंचाएंगे.
- गरीबों को 100 यूनिट बिजली, 3 रूपये प्रति यूनिट की दर से.
- कॉलेज में फ्री WiFi मिलेगा.
- लड़कियों को ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी.
- मजदूरों को 2 लाख तक फ्री बीमा देंगे.
- हर गांव को बसों के जदरिए तहसील सेंटर के साथ जोड़ा जाएगा.
- हर युवा को रोजगार मिलेगा.
- युवाओं को बिना भेदभाव के लैपटॉप दिया जाएगा.
- इसके साथ ही एक साल तक 1 GB फ्री इंटरनेट दिया जाएगा.
- जानवरों के अवैध कत्लखाने बंद होंगे.
- अपराधियों पर फौरन ही कार्रवाई की जाएगी.
- 45 दिन के अंदर अपराधी जेल में जाएंगे.
- नोएडा और लखनऊ मेट्रो का विस्तार करेंगे.