उत्तर प्रदेश: आकाशीय बिजली गिरने की वजह से 32 लोगों की हुई मौत,

0
338

उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी के बाद रविवार को कई स्थानों पर बारिश हुई। इस दौरान बिजली गिरने से 32 लोगों की जान चली गई। दो दर्जन से अधिक लोग झुलस भी गए हैं।

मृतकों में कानपुर व फतेहपुर में , जालौन व झांसी में, हमीरपुर व गाजीपुर में , रायबरेली व बलिया में , चित्रकूट, कानपुर देहात व बांदा के लोग  शामिल थे।

वहीं सरकार की तरफ से प्रदेश में सिर्फ 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन हादसों पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने दिवंगत लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि तत्काल उपलब्ध कराने और घायलों के इलाज की व्यवस्था के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने आगाह किया है कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

Comments

comments

share it...