मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनावों के बाद एक बड़ा बयान जारी किया है. ट्वीट कर उन्होंने पहली बार साफ-साफ शब्दों में अपनी ‘गलती’ स्वीकार की है. इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि मिलकर आत्मचिंतन करें और गलती सुधारें. खास बात यह है कि केजरीवाल ने कहा है कि यह गलती सुधारने का वक्त है न कि ‘बहाने’ बनाने का.
सच्चाई सामने है, हमने गलती की है. लेकिन, अब आत्मचिंतन का समय है : केजरीवाल
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि ‘पिछले दो दिनों में मैंने कई कार्यकर्ताओं से बात की है. सच्चाई सामने है, हमने गलती की है. लेकिन, अब आत्मचिंतन का समय है और गलती को सुधारने का. हमारी जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के प्रति है.’ केजरीवाल ने आगे कहा है कि अब समय काम करने का है, बहाने बनाने का नहीं.
गौरतलब है कि इससे पहले जब एमसीडी चुनावों के नतीजे सामने आए थे तो आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने ईवीएम मशीन पर हार का ठीकरा फोड़ा था. इसके साथ ही नेताओं ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने साजिश की है. हालांकि, कुछ नेता सामने आए थे और कहा था कि वे अपनी कमी को स्वीकार करते हैं. अब केजरीवाल का यह बयान काफी अहम है क्योंकि उन्होंने कहीं ईवीएम का जिक्र नहीं किया है.