रुद्रपुर कोतवाली के पटखौली गांव के व्यक्ति ने फतेहपुर भटवलिया निवासी राजकुमार के खिलाफ 2017 में अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने राजकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। करीब दो माह बाद उसे जमानत मिली। उसके बाद युवती से उसका प्रेम संबंध हो गया। वह युवती के साथ हरियाणा चला गया और नौकरी करने लगा।
इधर, 2019 में युवती के पिता ने कोर्ट में अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने अपहरण का मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन, उसको गिरफ्तार नहीं कर सकी। पुलिस आरोपी के घर की कुर्की की तैयारी कर रही थी। इसकी भनक लगी तो राजकुमार अपने दो बच्चों और युवती को लेकर कोतवाली पहुंचा।
युवती ने बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था। हम दोनों पति-पत्नी हैं। मेरे पिता ने रुपये की लालच में गलत मुकदमा लिखा दिया है। पुलिस युवती का बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में भेजने की तैयारी में जुट गई है। कोतवाल राजू सिंह ने बताया कि दोनों बालिग हैं, शादी भी कर चुके हैं। महिला खुद ही युवक के साथ चली गई थी।