सस्ती विमान सेवा उपलब्ध कराने वाली मलेशियाई विमानन कंपनी एयर एशिया ने उसकी अनुषंगी एयर एशिया इंडिया द्वारा परिचालित की जाने वाली उड़ानों के लिए छूट की घोषणा की है। किराये में यह छूट अगले साल अप्रैल तक की अवधि के लिए होगी।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस छूट का लाभ उठाने के लिए तीन से 16 अक्तूबर 2016 के बीच टिकट बुक की जा सकेंगी। यात्रा चार अक्टूबर 2016 से 27 अप्रैल 2017 के बीच की जा सकेगी।
ये भाई पढ़ें: पोखरण के पास वायुसेना का एक विमान क्रैश हुआ
एयर एशिया इंडिया अभी भारत में बेंगलुरू और दिल्ली समेत कुल 11 स्थानों पर अपनी सेवाएं मुहैया कराती है। इनमें चंडीगढ़, जयपुर, गुवाहाटी, इंफाल, पुणे, गोवा, विजाग, कोच्चि और हैदराबाद शामिल हैं। इन स्थानों पर सभी करों सहित 999 रुपये में टिकट बुक कराया जा सकता है
इस योजना के तहत अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर कुआलालंपुर, बैंकाक, सिंगापुर, बाली, फुकेट, मेलबर्न, सिडनी एवं अन्य स्थानों के लिए न्यूनतम 3,599 रुपये में टिकट बुक की जा सकेंगी।