नई दिल्ली(23 सितंबर): रिलायंस जियो की टेलिकॉम इंडस्ट्री में एंट्री के बाद प्राइस वार छिड़ गया है। इसमें अब भारती एयरटेल भी कूद पड़ी है। भारती एयरटेल ने स्पेशल 4जी डाटा का ऑफर पेश किया है जिसमें 90 दिन के लिए फ्री डाटा दिया जाएगा।
हालांकि, इसमें कंपनी ने कंडीशन भी रखी है। मौजूदा यूजर्स के लिए एयरटेल का यह पैक 1,495 रुपए में उपलब्ध होगा। इस पैक में 90 दिन तक 4जी डाटा को यूज किया जा सकता है।
- भारती एयरटेल ने कहा है कि मौजूदा यूजर्स को 90 दिनों का पैक 1,495 रुपए में मिलेगा।
- नए यूजर्स के लिए यह पैक 1,494 रुपए के पहले रिचार्ज के जरिए मिलेगा। यह पैक फेयर यूज पॉलिसी चेक के साथ पेश किया गया है।
- फिलहाल यह पैक दिल्ली में उपलब्ध है और अगले कुछ दिनों में इसे दूसरे सर्किल्स में लॉन्च किया जाएगा।
- भारती एयरटेल के डायरेटर – ऑपरेशंस (इंडिया एंड साउथ एशिया) अजय पुरी ने कहा कि 4जी हैंडसेट वाले कस्टमर्स आमतौर पर डाटा का यूज ज्यादा करते हैं और यह पैक इन कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है।
- कंपनी ने यह भी कहा कि इस पैक के साथ कस्टमर्स बिना डाटा खत्म किए या रेगुलर रीचार्ज किए बिना दिनभर ऑनलाइन रह सकते हैं।
- बता दें कि रिलायंस जियो ने फ्री सिम के साथ 90 दिन के लिए फ्री वॉयस और फ्री डाटा का ऑफर देकर कई कंज्यूमर्स को अट्रैक्ट किया है।
Comments
Related posts:
Dhaka restaurant attackers followed controversial Indian Islamic preacher
भारत और बांग्लादेश पर मंडरा रहा भयंकर भूकंप का खतरा, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी
कुछ इस तरह होता है ब्राइडल शूट,देखिये ज़िन्दगी के कुछ शानदार पल
दिल्ली जीबी रोड देह व्यापर मानव तस्करी के तार कई राज्यों से जुड़े हैं। जाने पूरी खबर...