जैसलमेर में मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरे,

0
177

राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार को चूना पत्थर से लदी एक मालगाड़ी के पंद्रह डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया। जानकारी मिलने तक किसी भी तरह के जनहानि की सूचना नहीं है। हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं। ट्रेन जेठा चंदन और थायथ हमीरा के बीच जोधपुर-फलोदी रेलवे ट्रैक पर उस समय हुई जब ट्रेन जैसलमेर के सानू से पश्चिम बंगाल के आसनसोल की ओर जा रही थी।सरकारी रेलवे पुलिस के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मालगाड़ी का इंजन और उसके पीछे के दो डिब्बे सुरक्षित थे और तीसरे डिब्बे से पटरी से उतर गई, कुछ डिब्बे पलट गए।इस दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि घटनास्थल पर एक राहत ट्रेन भेजी गई है और मरम्मत का काम शुरू किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि जोधपुर-लालगढ़ ट्रेन को रद्द कर दिया गया है और सात अन्य ट्रेनों को पटरी से उतरने के कारण आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है।

Comments

comments

share it...