लखीमपुर खीरी। शहर में बृहस्पतिवार की देर रात हल्की बारिश ने जहां ठंड बढ़ा दी थी, वहीं शुक्रवार को मौसम खुलने से नगर के लोगों ने राहत की सांस ली। शाम होते-होते मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली। इसके अलावा नेपाल की पहाड़ियों पर बर्फबारी होने से इससे क्षेत्रों का भी मौसम बदल गया।
गोला क्षेत्र के अलीगंज इलाके में करीब पौने सात बजे बारिश के साथ-साथ ओले गिरने लगे। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री तो न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को भी बादल छाए रहेंगे, जिससे कुछ क्षेत्रों में बारिश होगी और ओलावृष्टि हो सकती है।