राजगढ़ जिले में बसपा नेता की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बसपा नेता को भीड़ ने घेर रखा है और एक महिला चप्पलों से पिटाई करती नजर आ रही है। हालांकि पुलिस के पास किसी ने भी मामले की शिकायत नहीं की है, जिसके चलते अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो राजगढ़ जिले के ब्यावरा स्थित मुलतानपुरा का है। यहां बहुजन समाज पार्टी के एक नेता की कुछ लोगों ने पिटाई की, वहीं एक महिला ने भी उनकी चप्पल से पिटाई की। मामले पर एसपी राजगढ़ प्रदीप शर्मा ने ऐसी किसी भी घटना की जानकारी से इंकार किया है। उनका कहना है कि घटना का कोई शिकायतकर्ता नहीं आया है।
फिलहाल इसे पारिवारिक झगड़े का मामला माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि नेताजी और महिला की पिटाई करने वाले लोग आपस में रिश्तेदार हैं, जो किसी कार्यक्रम में आमंत्रण में बुलाए जाने पर बीच सड़क में झगड़ रहे थे। इसी को लेकर विवाद हुआ था। विवाद बड़ा तो वे आपस में मारपीट में उतर आए और नेताजी की पिटाई कर दी।